Raksha Bandhan Wishes 2022 रक्षा बंधन की शायरी, रक्षाबंधन पर शायरी, राखी पर शायरी, रक्षा बंधन शायरी हिंदी में, रक्षा बंधन शायरी इमेज, राखी पर भाई-बहन के लिए शायरी, रक्षा बंधन के त्योहार पर प्यार भरी शायरी। Rakshabandhan Shayari
Raksha Bandhan Wishes 2022
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।
bhai ne socha bahen ko kya uphar dun
thoda sa muskura dun aur thoda sa pyar dun
kanjus nahi hun pagali bas tujhe chidana
chahta hun me to pyara bhai sabse pyara
nata hun.
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
Raksha bandhan ke din bhagwan se bas
yaha dua hai meri kisi ki nazar na lage
duniya ki har khushi ho teri.
raksha bandhan par kuch line
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से
भी न्यारा,भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने
उस पर वारा,माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही
उसे संवारा,दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से
भर जाये उसका सारा जहाँ।..
रक्षाबंधन पर शायरी हिंदी
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।.
kache dhagon se bani pakki dor hai
rakhi pyar aur mithi shararton ki hod
hai rakhi bhai ki lambi umar ki dua hai
rakhi bahne ke pavitr pyar ki dua ha rakhi.
साथ पले और साथ पढ़े हैं, ख़ूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार !!
HAPPY RAKSHA BANDHAN
खुश किस्मत होती है वो बहन.. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लड़ना झगड़ना फिर प्यार से
मनाना.. तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !
लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी और अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी राखी हमेशा भाई
के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं
!! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
Rakshabandhan Shayari
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
-बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म!
ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।
चंदन का टीका रेशम का धागा ,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार ,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार ,
🌼मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !! 🌼
Rakshabandhan Status
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना ,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना ,
वे स्कूल के लिये सुबह मुझकों जगाना ,
आई है राखी लेकर दीदी यही है भाई-बहन
के प्यार का तराना !!
🌼मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार🌼
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो भाइयों ,
की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो ,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
🌼आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो !!🌼
याद है हमें हमारा वो बचपन वो लड़ना ,वो झगड़ना
और वो मना लेना यही होता है भाई बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन
🌼का त्यौहार !!🌼
चंदन की लकड़ी फूलों का हार ,
अगस्त का महीना सावन की फुहार ,
भैया की कलाई बहन का प्यार
🌼मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार !@#🌼
रक्षा बंधन पर कर रही बहने इंतजार सीमा पर बैठा हुआ
है भाई भेजा हुआ है तार भारत माँ की सेवा में छुटा हर
🌼त्यौहार रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!🌼
Raksha Bandhan Wishes 2022, Rakshabandhan Shayari, Rakshabandhan Status