CET Haryana Group D 2023: HSSC ने निकाली 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रुप डी की नई भर्ती, जाने कैसे करना होगा आवेदन

CET Haryana Group D 2023: क्या आप भी  मात्र 10वीं कक्षा  पास है और  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  के तहत  ग्रुप डी के पदों पर  भर्ती प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए  धमाकेदार खुशखबरी  है कि,  ग्रुप डी  के पदों पर  नई भर्ती अर्थात्  CET Haryana Group D 2023  को जारी कर दिया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

साथ ही साथ आपको बता दें कि, CET Haryana Group D 2023  के तहत  ग्रुप डी के अलग – अलग पदों पर कुल 13536 पदों पर  भर्ती की जायेगी जिसके लिए आप सभी युवा व आवेदक  5 जून 2023 से लेकर 26 जून 2023 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी  हम, आपको प्रदान करेगे।

CET Haryana Group D 2023

Name of the CommissionHaryana Staff Selection Commission ( HSSC )
Advertisement NumberAdvt. No 1/2023
Name of the ArticleCET Haryana Group D 2023
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Name of the PostVarious Posts
No of Vacancies13,536 Vacancies
Required Age Limit18-42 years
Salary DetailsLevel is DL i.e. 16900-53500 + applicable spl. Pay
Mode of ApplicationOnline
Online Application Starts From?5th June 2023
Last Date of Online Application?26th June, 2023
Official WebsiteClick Here

HSSC ने निकाली 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रुप डी की नई भर्ती, जाने कैसे करना होगा आवेदन – CET Haryana Group D 2023

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  द्धारा  ग्रुप डी के पदों पर  नई भर्ती निकाली गई है और हमारे वे सभी युवा व आवेदक जो कि,  ग्रुप डी के तौर पर करियर बनाना चाहते है उनका इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत  करते हुए हम, आपको विस्तार से CET Haryana Group D 2023 के बारे में बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।

Read More – PM Awas Yojana 2023 Rajasthan

साथ ही साथ आपको बता दें कि, CET Haryana Group D 2023  के तहत  रिक्त पदों पर  भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको  पूुरी  आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप जल्द से जल्द इस  भर्ती  मे आवेदन करके  नौकरी  प्राप्त करने का सुनहरा मौका प्राप्त कर सकें।

CET Haryana Group D 2023
CET Haryana Group D 2023

Read Also – BSF Head Constable Vacancy 2023

Required Qualification For CET Haryana Group D 2023

आप सभी युवा व आवेदक जो कि, इस भर्ती  मे  अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ शैक्षणिक योग्यताओं  को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Matriculation from recognized Board और
  • Hindi/Sanskrit upto matriculation, as one of the subject आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस  भर्ती मे  अप्लाई कर सकते है और करियर बना सकते है।

Required Documents For CET Haryana Group D 2023

इस  भर्ती  मे  ऑनलाइन अप्लाई  करने के लिए आपको  कुछ दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Scanned Copy of Essential Academic Qualifications and Matriculation Certificate or equivalent showing Date of Birth and other relevant details,
  • Scanned Photograph (2 inch X 2 inch) in JPEG (.jpg) file format,
  • Scanned signatures of the Candidate,
  • Scanned copy of all documents showing higher qualification, experience etc. as per criteria if applicable,
  • Experience Certificate for socio economic claim and age relaxation as
    per Annexure-III,
  • Certificate in support of claiming benefit of relaxation/reservation
    under sports category और
  • Any other relevant document/certificate on the basis of which the
    applicant is claiming benefit of any relaxation or reservation आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको स्कैन करके अपलोड  करना होगा ताकि आप आसानी से इस  भर्ती मे  अप्लाई कर सकें।

How to Apply Online in CET Haryana Group D 2023

आप सभी युवा एंव आवेदक जो कि,  CET Haryana Group D 2023 के लिए अप्लाई  करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

स्टेप 1 – पोर्टल पर नया पंजीकरण करें

  • CET Haryana Group D 2023   मे  ऑनलाइन अप्लाई  करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग   की आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद  आपको Whats New का सेक्शन मिलेगा,
  • इसी सेक्शन मे आपको ***APPLICATION FORM FOR RECRUITMENT TO GROUP D POST(S)*** ( Online Application Link Will Active On 5th June, 2023 )  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा जहां पर आपको Click Here For New Registration  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका  नया पंजीकरण फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको  सुरक्षित  रखना होगा।

स्टेप 2  – पोर्टल मे लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

  • पोर्टल पर  नया पंजीकरण  करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल  मे  लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड  करना होगा,
  • इसके बाद आपको  आवेदन शुल्क  का  ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और
  • अन्त में आपको सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद  आपको आपके  आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप सभी युवा एंव आवेदक आसानी से इस  भर्ती  मे  अप्लाई कर सकते है और इसमे अपना  करियर  बना सकते है।

सारांश

हरियाणा राज्य के  अपने सभी इच्छुक युवाओं एंव आवेदको को हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल CET Haryana Group D 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको पूरी  आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप जल्द से जल्द इस  भर्ती  मे अप्लाई कर सकें और इसमे करियर  बनाने का सुनहरा मौका  प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment